Travis Head vs Siraj ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज का हुआ पंगा WTC 2024 में

Travis Head vs Siraj स्लेजिंग में माहिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी चीटिंग में माहिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को जेंटलमैन गेम की परिभाषा बता रहे हैं|

गाली देने के बाद भी विक्टिम कार्ड खेला जा रहा है Travis Head vs Siraj ट्राइब्स हेड ने मोहम्मद सिराज को मैदान पर कौन सी गाली दी थी जिसके बाद सिराज भाई को ज्यादा गुस्सा आ गया और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भी सिराज के साथ बुरा व्यवहार किया मोहम्मद सिराज के लगातार मैदान पर खूंटी की गई|

ट्रेविस हेड ने किया बवाल

credit @The Economic Times

फील्डिंग के दौरान दर्शकों ने उनको चिढ़ाने का काम किया क्या ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों को ऐसा व्यवहार करना चाहिए Travis Head vs Siraj मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को झूठा बताते हुए क्या खुलासा पूरी कहानी आपको बताते हैं|

कहानी की शुरुआत तब होती है जब 140 के स्कोर पर ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करते हैं मोहम्मद सिराज उसके बाद ट्रेवल्स हेड कुछ बोलते हैं सिराज कहते जाना यहां से और उसके बाद एक बार फिर पलट का जवाब देते हैं ट्रेविस इसको लेकर ट्रेवल्स हेड ने बवाल काट दिया ट्रेविस हेड ने प्रेस कोनफ्रेस में विक्टिम कार्ड खेल खेला|Travis Head vs Siraj

ट्रेविस हेड ने कहा कि मैं तो यह बोला था कि वेल बोल्ड जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने अच्छा रिएक्शन नहीं दिया कम से कम मैच सिचुएशन के हिसाब से मैं ऐसे रिएक्शन की उम्मीद नहीं करता था यानी ट्रैविस हेड यहां पर अहंकार दिखा रहे थे कि देखिए मैच में हम इतना आगे थे फिर भी मोहम्मद सिराज इतना एग्रेसिव जवाब दे रहे थे|Travis Head vs Siraj

ट्रेविस हेड आगे कहते हैं कि अगर मोहम्मद सिराज और इंडिया के खिलाड़ी खुद को ऐसे रिप्रेजेंट करना चाहते हैं तो उनकी मर्जी है हम तो सबका सम्मान करते यानी जेंटलमैन गेम पर मोहम्मद सिराज को लेक्चर देते हैं ट्रेविस हेड लेकिन क्या यह पूरे मामले की सच्चाई है अगर आप वीडियो देखेंगे तो भी आपको पता चलता है कि ट्रेविस हेड ने किस तरह गाली दी थी|Travis Head vs Siraj

ट्रेविस हेड ने दी गाली

credit @Youtube

प्ट्रेविस हेड कहते हैं कि जब मोहम्मद सिराज ने कहा कि जाना यहां से उसने बुरा रिएक्शन दिया तब मैं रिएक्ट किया था तो अगर आप जेंटलमैन है आपको मान लीजिए आपकी बात को सच मान लिया जाए कि मोहम्मद सिराज ने आपके साथ बुरा व्यवहार किया तो क्या आप गाली देंगे कौन सी गाली दी थी जो गाली F से शुरू होती है|Travis Head vs Siraj

ज्यादातर गोरे जो है ऐसी गाली देने में मास्टर माने जाते हैं ऐसी गाली बहुत ज्यादा प्रचलित है जिस तरह हमारे यहां BC वाली गली प्रचलित है वैसे ही गौरो में एफ वाली गाली प्रचलित है वही गाली मोहम्मद सिराज को वीडियो देखकर लगता है कि ट्ट्रेविस हेड ने गाली दी थी उसके बावजूद विक्टिम कार्ड खेला जा रहा है|Travis Head vs Siraj

पहले कप्तान रोहित शर्मा का बयान आपको बताते हैं रोहित शर्मा से जब सवाल पूछा गया कि मोहम्मद सिराज के व्यवहार पर आप क्या कहना चाहते हैं सिराज जिस तरह ओवर एग्रेसिव हो गए थे मैच के दौरान क्या उन्हें ऐसा व्यवहार करना चाहिए|

तो कप्तान रोहित शर्मा क्या कहते हैं रोहित शर्मा कहते सिराज एक ऐसा बॉलर है जो अग्रेशन के साथ बोल्लिंग करता है और उसे यह सब फायदा भी करता है मैदान पर ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है जहां तक सिराज की बात है तो मैं कप्तान के तौर पर अपने गेंदबाजों के अग्रेशन को बैक करता हूं लेकिन यह भी ध्यान रखता हूं की बाउंड्री क्रॉस ना हो तो यह कहते हैं कप्तान रोहित शर्मा|

क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार भी अपने खिलाड़ी का साथ दे रही थी ये देखते हुए की ट्रेविस हेड भी गाली दे रहे थे ट्रेविस हेड ने भी कोई फूल नहीं बरसाया है मोहम्मद सिराज पर/Travis Head vs Siraj

credit @Republic Bharat

कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद सिराज को बैक करते हैं कि ऐसी छोटी-मोटी बातें होती रहती है जब कप्तान रोहित शर्मा से सवाल किया जाता है कि मैदान पर उनकी होटिंग की जा रही है हो सकता है आने वाले मैचो में भी ऐसा किया जाए तो रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों की आलोचना नहीं करते बड़ा दिल दिखाते हैं बोलते हैं कि हमारे खिलाड़ी जानते हैं कि ऐसी सिचुएशन को कैसे हैंडल किया जाता है|

दर्शकों के व्यवहार को कैसे बर्दाश्त किया जाता है काफी मैच्योर है मोहम्मद सिराज भी और हैंडल करना जानते हैं उनका काम है विकेट लेना ऐसी बातों से उनके दिमाग पर कोई असर नहीं पड़ता यह कहते हुए शानदार जवाब देते रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के पत्रकारों को|

ऑस्ट्रेलिया का मीडिया ऑस्ट्रेलिया के दर्शन और ट्रेविस है इस तरह दिखा रहे हैं जैसे मोहम्मद सिराज ने ही गलत व्यवहार किया है जबकि गाली ट्रेविस हेड ने भी दी थी मोहम्मद सिराज इस पर क्या कहते है हरभजन सिंह के साथ जब बातचीत में उनसे सवाल किया जाता है कि आखिरकार ट्ट्रेविस हेड के साथ क्या पंगा हुआ था|Travis Head vs Siraj

और सिराज ने ट्रेविस हेड को झूठा बताते हुए इस गाली पर क्या खुलासा किया है की 

सिराज ने झूठा बताया ट्रेविस हेड को

credit @ESPN cricinfo

हरभजन सिंह बोलते है की उन्होंने तो आपको वेल बोल्ड बोला था कि बहुत अच्छी गेंदबाजी की बहुत अच्छी गेंद फेंकी जिस पर मैं आउट हुआ फिर आपको इतना गुस्सा क्यों आ गया तो मोहम्मद सिराज क्या खुलासा करते इस पर मोहम्मद सिराज कहते कि मैं तो बस सेलिब्रेट कर रहा था|Travis Head vs Siraj

रिएक्शन टीवी पर देखा जा सकता है अगर आप देखे तो शुरू में मैंने एक शब्द भी नहीं कहा था मैं सिर्फ सेलिब्रेट कर रहा था बाद में उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उसने वेल बोल्ड कहा लेकिन यह झूठ है मोहम्मद सिराज उस बात पर बोलते हैं जहां सम्मान की बात की थी ट्रेविस हेड ने की अगर इंडिया वाले खुद को ऐसे रिप्रेजेंट करना चाहते हैं तो उनकी मर्जी है|

तो मोहम्मद सिराज इस लेक्चर पर जवाब देते हैं कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्मान की बात की मेरा मतलब है हम हर किसी का सम्मान करते हैं हम किसी की बेज्जती नहीं करते मैं हमेशा लोगों का सम्मान किया है|Travis Head vs Siraj

क्योंकि क्रिकेट जेंटलमैन गेम है लेकिन उसने जो किया वह सही नहीं था मुझे वह बिल्कुल पसंद नहीं आया तो ट्रेविस हेड को झूठा बताते हैं मोहम्मद सिराज कहते हैं की गाली पहले उसने दी थी उसके बाद मैं रिएक्ट किया था वरना मैं सेलिब्रेट कर रहा था|

यह मोहम्मद सिराज ने कहा और ट्रैविस हेड कहते हैं कि पहले मैंने वेल बोल्ड बोला उसके बाद मोहम्मद सिराज ने गलत रिएक्ट किया उसके बाद मैं खुद को बैक किया खुद को डिफेंड किया और मैं मोहम्मद सिराज को कुछ बोला लेकिन आप जेंटलमैन है तो आप क्या गाली देंगे सामने वाले को मान लीजिए मोहम्मद सिराज ने आपको जाने का इशारा कर दिया तो क्या आप इतनी गंदी गाली देंगे|

स्लेजिंग में माहिर ऑस्ट्रेलिया

और फिर आप संस्कारों की भी बात करते हैं और ऑस्ट्रेलिया के दर्शन मोहम्मद सिराज की हुटिंग करते हैं या तो इस बात को जाने दिया जाए कि चलो खेल में ऐसा होता रहता है मैदान पर ऐसी लड़ाई  भी कई बार सीरीज को रोमांचक बना देती है जैसे कप्तान रोहित शर्मा ने रिएक्ट किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दर्शन और मीडिया इस तरह व्यवहार करें कि मानो ट्रेविस हेड तो भोले भाले हैं उन्होंने कुछ नहीं बोला है सब कुसूर मोहम्मद सिराज का है|Travis Head vs Siraj

credit @mykhel Hindi

हालांकि ऑस्ट्रेलिया वालों का ऐसे विक्टिम कार्ड खेलना नया नहीं है स्लेजिंग में माहिर ऑस्ट्रेलिया वाले कई बार ऐसे विक्टिम कार्ड खेलते हैं जिसे कहा जाता है एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी हरभजन सिंह को जब मोहम्मद सिराज ने किस्सा बताया कि ट्रेवल्स हेड के साथ पूरी कहानी क्या हुई थी तो हरभजन सिंह को भी अपना जमाना याद आ गया|

जब साईमंड के साथ उनका पंगा हुआ था ऑस्ट्रेलिया वाले स्लेजिंग करते हैं हरभजन सिंह जवाब देते हैं उसके बाद झूठा आरोप लगाया जाता है कि देखिए हरभजन सिंह ने तो नसल भेदी टिप्पणी कर दी रंगभेद का नाम ले दिया जाता है यह बताया जाता है कि देखिए एंडो साईमंड को यह बोल दिया वह बोल दिया अपनी मन गढ़ंत कहानी बनाई जाती है|Travis Head vs Siraj

और उसके बाद हरभजन सिंह पर ही कार्रवाई हो जाती है तो हरभजन सिंह इसे लेकर मोहम्मद सिराज को डिफेंड करते हैं कि आप मस्त होकर बोलिंग करिए इस सब की परवाह मत करिए यह ऑस्ट्रेलिया वालों का पुराना खेल है माइंड गेम खेलते हैं खिड़की पर दबाव बनाते हैं जब हरभजन सिंह ने ऐसे हौसला दिया तो सिराज ने भी कहा कि आप चिंता मत करिए टीम इंडिया के खिलाड़ी गिरकर उठना भी जानते हैं|

इंडिया के खिलाडी जबाब देना जानते है

गेंद और बल्ले के साथ जुबान से जबाब देना भी जानते हैं अब वह जमाना बीत गया जब स्लेजिंग को सहन कर लिया जाता था आप यशस्वी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया वालों को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हैं और ऑस्ट्रेलिया वाले झूठ बोलते हुए ऐसे विक्टिम कार्ड खेलते हैं|Travis Head vs Siraj

credit @The New indian Express

ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों को कम से कम सोचना चाहिए उनकी मीडिया को कम से कम सोचना चाहिए खिलाड़ियों के साथ ऐसा व्यवहार ना हो जहां तक जेंटलमैन गेम की बात है तो कितने आपके खिलाड़ी मास्टर माने गए है इतिहास रहा है स्लेजिंग में ऑस्ट्रेलिया का चीटिंग का इतिहास रहा है स्टीवन स्मिथ पर किस बात को लेकर बैन लगा था|

डेविड वार्नर पर क्या आरोप लगे थे आज आप जेंटलमैन गेम की दुहाई दे रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर कम से कम इस तरह के आरोप तो नहीं लगे कम से कम ऑस्ट्रेलिया टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को जेंटलमैन गेम की दुहाई देने के बाद गाली देने के बाद विक्टिम कार्ड  खेलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है|Travis Head vs Siraj

Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155