दो धमाकेदार खबरे जी हां War2 का चेज सीकवेंस जिसकी चर्चा इस वक्त बॉलीवुड में हो रही है War2 जिसमे ऋतिक और जूनियर एनटीआर है और दूसरी बड़ी खबर आमिर खान नज़र आने वाले है गजनी2 में लेकिन इसमें बहुत दिलचस्ब ट्विस्ट है|
आज हम तीन स्टार की बात करने जा रहे है ऋतिक रोशन जूनियर एनटीआर और आमिर खान
आमिर खान किस फिल्म से वापसी करेंगे इस बात को लेकर उनके चाहने वालो में चर्चा है और अगर पिन्क् विला की खबर पर विस्वाश किया जाये तो आमिर खान 6 फिल्मे शाईन कर रहे है या इन 6 फिल्मो में नज़र आ सकते है |
वो फिल्मे कौन सी होंगी दोस्तों इस पर हम चर्चा करेंगे और गजनी2 की भी हम बात करेंगे जो भारतिय सिनेमा के इतिहाश की पहली 100 करोड़ वाली फिल्म थी |
war2 की तैयारी चल रही है
जब गजनी का सीकवेंस आएगा तब बात ही कुछ और होगी मगर इसमें एक ट्विस्ट है

War2 की जिस तरह से तैयारी चल रही है बताया जा रहा है की इसके एक्शन सिकवेंस ऐसे होंगे जो इससे पहले आपने कभी भी किसी हिंदी फिल्म में नही देखा होगा जी हा कम से कम इस फिल्म के मेकर्स और प्रडूशर तो यही दावा कर रहे है |
इस फिल्म के अन्दर चेज सिकवेंस है जिसमे ऋतिक रोशन जूनियर एनटीआर का पीछा करते है इसके अन्दर हम आपको बता दे की हीरो जो है वो ऋतिक है यानि प्रोटेगिनेस हीरो है और एंटिग्नेश यानि की नेगेटिव किरदार में जूनियर एनटीआर दिखाई दे रहे है |
इस चेस सीकवेंस को लेकर और फिल्म के अन्दर जो फाइट सीकवेंस है उसको लेकर अलग अलग फिल्म अजेंसिस में बहुत दिल चस्ब खबरे आ रही है हम चाहेंगे इसके एक एक शब्द पर गौर कीजिये |
सबसे पहले चेस सीकवेंस को लेकर के क्या कहा जा रहा है सिने जोश की रिपोर्ट की माने तो ये काफी ख़तरनाक चेस सीकवेंस होने वाला है इसमें रूफटोप और शहर के सौटकट रास्तो के जरिए ऋतिक को एनटीआर का पीछा करते हुए दिखाया जाएगा |
एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर छलांग लगाना फिसलना जैसे सीन्स होंगे हो सकता है इस चेस सीन में जूनियर एनटीआर को टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए दिखाया जाए क्योकि बताया जा रहा है की उनका करेक्टर एक ऐसे आदमी का होंने वाला है जिसका टेक्नोलॉजी से काफी ज्यादा लगाव है |
क्या है इस फिल्म की हकीकत
हकिकत क्या है की War2 में इस चेस सीकवेंस की बात की जा रही है इसमें कही ना कही छाप है फिल्म स्काई फॉल की आपको याद होगा जेम्स बोंड की फिल्म स्काई फॉल जिसमे डेनियल क्रेग थे हेवियर बर्डन थे क्योकि एक शानदार अभिनेता है स्काई फॉल कितनी भी जेम्स बोंड की फिल्मे थी न सबसे ज्यादा बिज़नेस करने वाली फिल्म थी |

क्योकि इस फिल्म में पूरी दुनिया में एक अरब डॉलर्स कमाए थे और इसी फिल्म में एक चेस सीकवेंस है फिल्म के बिलकुल सुरुआत में और इस चेस सीकवेंस के एंड में जेम्स बोंड को गोली लग जाती है और वो नदी में गिर जाता है |
इसका जो चेस सीकवेंस था बहुत ही शानदार था इसके अलावा जिस तरह का चेस सीकवेंस की बात की जा रही है War2 में कुछ ईसी तरह के चेस सीकवेंस मिशन इम्पोसिबल में भी देखने को मिला है |
अगर इस चेस सीकवेंस में आयाम मुखर्जी कुछ नया दिखा पाते है और आदित्य चोपरा कुछ नया दे पाते है तो ठीक है लेकिन अगर आप को हॉलीवुड फिल्मो की कॉपी ही करना है तो क्या कहा जाए क्योकि हम आपको याद दिला दे की पठान मूवी कहने को बहुत स्टाइलिश फिल्म थी मगर आप भी जानते है पठान का एक एक सीकवेंस एक एक सीन खाश कर जो एक्शन सीन्स थे वो हॉलीवुड से इंस्पायर्ड था |
जिसे बखूबी फिल्म में दिखाया गया है अब हम यही उम्मीद करते है की War2 जिसके बारे में बताया जा रहा है की War से कही ज्यादा War2 में एक्शन होगा इमोशन होगा हम उम्मीद करते है की War2 हमारे पैमाने पर खरी उतरेगी और जो दर्शक है न उनको कुछ नया देखने को मिलेगा |
कौन कौन है इस फिल्म के किरदार
क्योकि दर्शक जो है न वो मुर्ख नही है वो हॉलीवुड की फिल्मे भी देख रहे है अगर आपको हॉलीवुड से कट और पेस्ट करके ही देना है तो काहे देखेगा यही नही इस फिल्म War2 के एक्शन के बारे में भी बहुत कुछ कहा जा रहा है आपके स्क्रीन पे इतना ही नही ये भी कहा जा रहा है की चेस सीकवेंस का एंड एनटीआर और ऋतिक रोशन के फाइट से होगा |
कहा जा रहा है की एक ऊँची ईमारत के ऊपर दोनों के बीच फाइट होती दिखेगी YRF स्पाई यूनिवर्स की लम्बे समय से बज बना हुआ है
इन दोनों के साथ कियारा आडवानी भी इस फिल्म में नज़र आएंगी वो इस फिल्म की फीमेल लीड है बहुत दिलचस्प होने वाला है War2 दिलचस्प बात ये है की War2 जो है वो जुड़ेगी पठान2 के साथ और टाईगर vs पठान के साथ आप सोच सकते है दर्सको को कितनी उत्सुक्ता है इन सबको लेकर |

सूर्या शिव कुमार ने ऐलान कर दिया है गजनी2 बनाई जाएगी और इसके डायरेक्टर होंगे मुर्गदोश जिन्होंने गजनी को डायरेक्ट किया था
जी हा वही मुर्गदोश जो सलमान खान को शिकंदर में डायरेक्ट कर रहे है मगर इस फिल्म में एक ट्विस्ट है बताया ये जा रहा है आपको याद होगा तमिल की जो गजनी थी ना वो 2005 में रिलीज हुई थी और आमिर खान की गजनी उनके 3 या 4 साल बाद हुई थी मगर इस बार ये दोनों गजनी है एक साथ बनाई जाएगी |
आमिर खान की गजनी यानि जो हिंदी गजनी होगी उसमे सूर्या का स्पेशल अपेरियंस होगा उसी तरह से जो तमिल की गजनी होगी गजनी2 उसमे आमिर खान का स्पेशल अपेरियंस होगा ये अपने आप में बहुत दिलचस्प होने वाला है और यक़ीनन हमारा मानना है क्योकि ये जमाना एक्शन फिल्म का है आपको याद होगा गजनी तब आई थी जब हमारे सिनेमा होल्स में रोमेंटिक फिल्मे कॉमेडी फिल्मे वो ज्यादा चल रही थी |
उस बीच गजनी 100 करोड रुपए कमाती है और 100 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली फिल्म बन जाती है गजनी2 को लेकर दर्शको में बहुत जादा क्रेज़ है जबरजस्त बज है |
hindisafar.co.in