एंजेलीना जोली को स्तन कैंसर का ख़तरा था

एंजेलीना जोली की माँ की मौत भी स्तन कैंसर से हुई थी

एंजेलीना जोली को BRCA1 जीन का उत्परिवर्तन मिला था

इनके डोक्टारो ने इन्हें स्तन कैंसर होने की 87 से 90 प्रतिशत संभावना बताई थी

इन्होने स्तन कैंसर के खतरे को कम करने के लिए प्रोफिलैक्टिक मास्टेक्टोमी कराई

इन्होने अपने अंडाशय को भी हटाने का फैसला कर लिया

इन्होने अपने फैसले के बारे में लिखा की यह एक आशान फैसला नही है

लेकिन किसी भी स्वास्थ्य समस्या से निज़ात पाने या उसे नियंत्रित करने की संभावनाए होती है

एंजेलीना जोली के इस फैसले ने स्तन कैंसर के ईलाज को एक नई दिशा दी

और दुनिया भर की महिलाओ को प्रेरणा मिली की स्तनों को हटाने से उनकी स्त्रीत्व कम नही होती