यह है नील नितिन मुकेश भले ही इनके नाम से इनका फेस मैच नहीं होता

लेकिन यह बंदा कमाल है, क्योंकि एक बार इसने शाहरुख खान के पसीने छुड़ा दिए थे

यह बात 2009 के एक फिल्म फेयर अवार्ड शो की है

जब शाहरुख खान ने उनके नाम का मजाक उड़ाते हुए

यह कहा नील नितिन मुकेश इसमें सर नेम कहां पर है

इस मजाक पर नील की सटक गई और उन्होंने बोला

आपने मुझे बुलाया मैं आपकी इज्जत करता हूं

लेकिन अगर आपको लगता है कि आप किसी की बेइज्जती करोगे

और वह कुछ नहीं बोलेगा तो आप गलत हो

यह मेरे पिताजी का दिया हुआ नाम है और मुझे इस पर गर्व है