बोर्डर गावस्कर ट्रोफी से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खबर सामने आई
जहा टीम इंडिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकते है
शमी ने हाल ही में रणजी ट्रोफी में अपनी जबरजस्त प्रदर्शन से वापसी की है
इस दौरान शमी ने 19 ओवर में 4 मेडन के बाद 4 विकेट चटकाए
हालाकि इससे पहले भी शमी का दूसरी पारी में बड़ा टेस्ट होगा
सलेक्सन कमेटी ये देखेगी की दूसरी पारी में वो कैसी गेंदबाज़ी करते है
और इन्दौर में हलकर स्टेडियम में खेले जा रही इस मैच के बाद इन्हें कोई दर्द तो नही हो रहा
अगर वो सभी माप दण्डो पर खरे उतरते है तो फिर ये तय है
की शमी डे नाईट टेस्ट मैच में पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे
Learn more