वीरेंद्र सहवाग का बेटा भी उनके नक्शे कदम पर चल रहा है

17 साल के आर्यवीर सहवाग ने शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर

मेघालय के खिलाफ कुछ बिहार ट्रॉफी के दूसरे दिन

दिल्ली के लिए दोहरा शतक जड़ा इसके बाद वह तीसरे दिन

तीसरे शतक के करीब पहुंच गए थे लेकिन तीन रन से चूक गए

आर्यवीर सहवाग 309 गेंद पर 297 रन बना कर आउट हुए

आर्यवीर ने इस पारी में 51 चौके और तीन छक्के लगाए हैं

आर्यवीर अपने पापा की तरह तेहरा  शकत तो नहीं लगा पाए

लेकिन उन्होंने साबित कर दिया है कि वह भविष्य में बड़ी-बड़ी पारियां खेल सकते हैं|