शिखर धवन को दिसंबर 2022 के बाद से टीम इंडिया से लगातार बाहर रखा गया था

इसका कारण क्या था चलिए आपको बताते हैं

दिसंबर 2022 में जब भारत का और बांग्लादेश का 3 वनडे मैचो की सीरीज थी

वहां पर शिखर धवन को तीनों हि मैचो में मौका दिया गया था

लेकिन शिखर धवन का बल्ला उनसे रूठ गया था

तीनों मैचो में शिखर धवन बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए

यह सीरिज धवन के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ

शिखर धवन इसके बाद टीम इंडिया से बाहर हो गए

पहले दो मैचो में 7और 8 रन और तीसरे मैच में 3 रन बनाकर आउट हो गए

इसके बाद से शिखर धवन के लिए टीम इंडिया के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद हो गए