25 साल के शुभमन गिल को लोगो ने प्यार से क्रिकेट का प्रिंस कहा

अगला विराट कोहली कहा, थ्री फॉर्मेट प्लेयर कहा

लेकिन शुभमन गिल ने अपने बल्ले से सबको निराश किया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया

जिसके चलते वह आलोच्को के निशाने में आ गए हैं

शुभमन गिल ने इस सीरीज में कुल पांच पारियों में 18.60 की औसत से 93 रन बनाए हैं

जो नंबर तीन के बल्लेबाजी के लिए काफी कम का औसत प्रदर्शन था

शुभमन गिल को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने

गिल के प्रदर्शन और उनके रवैया पर तीखे प्रतिक्रिया दे दी है

बद्रीनाथ ने कहा गिल का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं है, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है