एक बल्लेबाज़ है अभिमन्यु इस्वरण बैक टू बैक चार शतक लगा चुके हैं

डोमेस्टिक क्रिकेट में इस वक्त उनका बल्ला आग उगल रहा है

भारतीय टीम सिलेक्टर्स अब तक उन तक नहीं पहुंचे है

बैक टू बैक चार बैक टू बैक पांच शतक उनके बल्ले से हमें देखने को मिले हैं

अभिमन्यु इस्वरण बार-बार कह रहे हैं सिलेक्टर से की भाई अब इससे ज्यादा मै रन नहीं बना  सकता

रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे पहले मुकाबले में शतक लगा दिया है

ओपनिंग बल्लेबाज है यूपी के खिलाफ खेल रहे थे लखनऊ में वहां पर शतक लगा दिया है

इससे पहले ईरानी कप में शतक लगाया दिलीप ट्रॉफी हमने देखा

रणजी ट्रॉफी की बारी थी जहां पर भी इस्वरण जा रहे हैं वहां पर शतक लगा रहे हैं