WI vs ENG 3rd ODI Match Prediction

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से आपके अपने वेबसाइट चैनल Hindi Safar हिंदी सफ़र में

आपको बता दे इस वक्त इंग्लेंड की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहा पर 3 मैचो की ODI सीरिज खेली जा रही है जिसके दो मुकाबले खेले जा चुके है और जिसमे से पहला मुकाबला यानि पहला ODI मैच वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया था तो वही 2 ODI मैच में इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी |

credit @Cric Tracker

अब WI vs ENG देखिये दोनों इस सीरिज में एक एक की बराबरी पर है अब तीसरा जो ODI मैच है वो फैसला करेगा की इस सीरिज पर कौन सी टीम कब्ज़ा करेगी देखा जाये तो वेस्टइंडीज और इंग्लैंड WI vs ENG के बीच जो तीसरा ODI मैच है वो 6 नवम्बर को यानि बुधवार के दिन रात 11:30 बजे खेला जायेगा |

ये मुकाबला होगा केंसिंग्टन ऑवल ब्रिजटाउन में

देखा जाये तो यहा पर टोटल मैच खेले गए है 47 जिसमे से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 19 मुकाबले जीते है तो वही दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 28 मुकाबले जीते है |

पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का एवरेज स्कोर रहा है 231 का हाईएस्ट स्कोर यहा पर बनाए है वेस्टइंडीज की टीम ने 360 का तो वही लोवेस्ट स्कोर यहा पर आयरलैंड की टीम ने 91 रन यहा पर बनाए है | WI vs ENG

स्कोर पैटन की बात करे तो स्कोर 200 बना है 15 बार 200 और 250 के बीच बना है 13 बार और 250 से 300 के बीच बना है 14 बार वही बात करे 300 के स्कोर का तो 300 से ऊपर बना है 5 बार |

तो ये तो हो गई पिच रिपोर्ट की बात अगर हैड टू हैड की बात करे तो कितनी बार ये दोनों टीमें आमने सामने आई है ODI में WI vs ENG तो देखिये 106 बार दोनों टीम का मुकाबला हुआ है और 6 मुकाबलों का कोई भी निर्णय नही निकला है और 46 मैच में जीत दर्ज की है वेस्टइंडीज की टीम ने तो वही 54 मैच जीते है इंग्लैंड की टीम ने |

अब ऐसे में वेस्टइंडीज की जो टीम है वो इस तीसरे ODI मैच को जीतना जरुर चाहेगी और इस सीरिज पर कब्ज़ा भी जमाना चाहेगी तो ऐसे में किन 11 खिलाडियों को मौका मिल सकता है | WI vs ENG

किन 11 खिलाडियों को मौका मिल सकता है

चलिए उनके नाम आपको बता देते है

  • ब्रैंडन किंग
  • एविन लेविस
  • केअच्य कार्टी
  • शै होप {कॅप्टन और कीपर}
  • शिम्रों हेत्म्येर
  • शेर्फाने रुथेर्फोर्ड
  • रोस्टों चस
  • गुडाकेश मोटी
  • मैथ्यू फोर्ड
  • जय्दें साल्स
  • शमर जोशेफ़

ये सभी 11 खिलाडी सामिल हो सकते है WI vs ENG

credit @Sportskeeda

अब वेस्टइंडीज के प्लेयिंग 11 की बात कर लेते है यानि की टॉप पर्फोर्मर कौन से रहने वाले है और इन दो ODI मैच में जोकि इस मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में मददगार साबित हो सकते है |

तो देखिये बल्लेबाजों में पहला नाम है शै हॉप का जिन्होंने 2 मुकाबले खेले है और 123 रन बनाए है जिसमे से उन्होंने 117 रन की यानि कीजो शतकीय पारी खेली थी वो उन्होंने लास्ट 2 ODI मैच में खेली थी |

एविन लेविस की अगर बात करे तो वो 98 रन बना चुके है 130.67 की स्ट्राइक रेट से और केअच्य कार्टी का भी नाम सामिल किया है इन्होने 2ODI में इंग्लैंड के खिलाफ 71 रन बनाए है 91.21 के स्ट्राइक के रेट से इनके अलावा शेर्फाने रुथेर्फोर्ड है जिन्होंने 2 ODI मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 54 रन बनाए थे 150 के स्ट्राइक रेट से | WI vs ENG

तो ये वो बल्लेबाज़ है जिनकी लगातार फॉर्म इस मैच में बरक़रार रह सकती है और जो अच्छे रन स्कोर करते हुए नज़र आ सकते है |

गेंद बाजों की बात करे तो मैथ्यू फोर्ड है जिन्होंने 2 मैच में 5 विकेट निकाले है और आखरी नाम है गुडाकेश मोटी का जिन्होंने 2 मैच में 4 विकेट अपने खाते में जोड़े है तो ये हो गई वेस्टइंडीज की टीम की बात |

इंग्लैंड की प्लेयिंग इलेवन क्या हो सकती है

चलिए अब बात करते है इंग्लैंड की प्लेयिंग 11 के बारे में की आखिर यहाँ पर किन 11 खिलाडियों को जगह मिल सकती है

  • फिलिप साल्ट
  • विल जकक्स
  • जॉर्डन कॉक्स
  • जैकब बेथेल
  • लीं लिविंगस्टोन {कैप्टेन}
  • सैम कर्रण
  • डान मौस्ले
  • आदिल राशिद
  • जोफ्रा आर्चर
  • सकीब महमूद
  • जॉन टर्नर
credit @The Independent

तो ये 11 खिलाडी हमें इंग्लैंड की प्लेयिंग इलेवन में सामिल होते हुए नज़र आ सकते है अब इंग्लैंड के टॉप खिलाडी की बात करे तो बल्लेबाजों में पहला नाम हमने सामिल किया है जैकब बेथेल का जिन्होंने 2 मैच में 82 रन बनाए है 91.11 के स्ट्राइक रेट से लीं लिविंगस्टोन ने 2 मैच में 172 रन बनाए है 128.36 के स्ट्राइक रेट से साथ में गेंद बाज़ी करते हुए 2 विकेट भी उन्होंने अपने खाते में जोड़े है |

फिलिप साल्ट ने 2 ODI मैच में 59 रन की पारी खेली थी और इनका स्ट्राइक रेट था 100 का इनके अलावा सैम कर्रण है जिन्हों ने 2 मैच में 89 रन बनाए है 82.41 के स्ट्राइक रेट पर | WI vs ENG

गेंद बाजों में आदिल राशिद है जिन्हों ने 2 मैच में 3 विकेट निकाले है तो वही आखिर में नाम है जॉन टर्नर का जिन्होंने 2 मैच में खेलते हुए 2 विकेट अपने खाते में जोड़े है |

तो ये है इंग्लैंड के वो खिलाडी जिन्होंने इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आ सकते है |

अब फईनाली बात करते है कम्पटीशन की तरफ ये बहुत जरुरी सवाल है की कौन सी टीम सीरिज पर कब्ज़ा कर सकती है WI vs ENG 3 ODI मैच को जीत कर तो देखिये हैड टू हैड कंपेरिजन करे तो इंग्लैंड की टीम का पड़ला भरी लग रहा है |

लास्ट जो मैच था वो भी इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किया था तो वो अपनी कंसेसटेंसी को यानि की जीत का जो सिल सिला है वो बराबर रखना चाहेगी और इस मुकाबले को जीतने की भरपूर कोशिस करेगी |

लेकिन आपको बता दे की पिच रिपोर्ट पर नज़र डाली जाये तो जो भी टीम यहा पर टॉस जीतेगी वो इस मैच को जीतते हुए नज़र आएगी और वो दूसरी पारी यानि पहले गेंद बाज़ी करना चाहेगी क्योकि इस पिच पर देखिये वेस्टइंडीज ने हाईएस्ट स्कोर भी बनाया है और उनके होम ग्राउंड पर ये मुकाबला हो रहा है WI vs ENG

credit @OneCricket

वेस्टइंडीज के लिए एक फायेदेमंद साबित हो सकता है तो ऐसे में 60 प्रसेंट चांस वेस्टइंडीज की जीत नज़र आ रही है वही 40 प्रसेंट चांस यहा पर इंग्लैंड की जीत के भी दिखाई दे रहे है WI vs ENG

अब आप लोगो को क्या लगता है क्या यहा पर वेस्टइंडीज की टीम इस सीरिज पर कब्ज़ा कर पायेगी या फिर इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीत कर वेस्टइंडीज की टीम को उन्ही के घर में करारी शिकस्त देती हुई नज़र आएगी WI vs ENG

ये तीसरा और अंतिम ODI मैच है जो खेला जायेगा केंसिंग्टन ऑवल ब्रिजटाउन में और मैच टाइमिंग है रात के 11:30 बजे

Riyajuddin Ansari
Riyajuddin Ansari
Articles: 155