अपने ही घर पर लगातार 2 मैच में सर्मनाक हार और क्या टीम इंडिया हो गई WTC फाईनल से बाहर
WTC का जो पॉइंट टेबल है उसमे टीम इंडिया को नुकशान उठाना पड़ा है और न्यूज़ीलैण्ड को लगातार 2 मैच जीत कर बड़ा फायदा हुआ है और अब फाइनल की रेश और ज्यादा रोमांचक हो गई है और टीम इंडिया के लिए और ज्यादा कांटेदार हो गई है |
टीम इंडिया अपने घर पर सीरिज नही जीत पा रही है एक अच्छी टीम के खिलाफ अब इसके सामने तो अभी 5 मैच ऑस्ट्रेलिया में है इसलिए मौजूदा जो फॉर्म है वो ये बता रहा है की टीम इंडिया अपने घर पर ही हार चुकी है और कोई दो राय नही है की न्यूज़ीलैण्ड तीसरा मैच भी हमे हरा दे और अगर ऐसा होता है तो फिर आप भूल जाईए WTC का फाईनल |
अभी पॉइंट टेबल हार के बाद क्या है हम आपको बता दे फिर पता चलेगा की टीम इंडिया अभी भी फाईनल में पहुच सकती है
तो अभी जो आज टीम इंडिया मैच हारी है अब कुल मिला के इंडिया का जो पॉइंट है वो ये रहा :-

WTC का पॉइंट टेबल क्या कहता है
इंडिया के कुल 13 मैच हो गए है जिसमे से 8 मैच जीती है और 4 मैच हारे है जो परसेंट और विनिंग है इंडिया का अभी भी सबसे ज्यादा 62.82 यानि की ऑस्ट्रेलिया की विनिंग परसेंटेज से इंडिया .32 ज्यादा है यानि की लगभग 62 ऑस्ट्रेलिया के भी है 62 इंडिया के भी है |
लेकिन इंडिया .32 पॉइंट थोड़ी सी ज्यादा है यानि की बहुत कांटे की टक्कर है इसके बाद नंबर 3 पर श्रीलंका है जिसका पर्सेंटेज 55.56 है श्रीलंका बाकी के अपने कुछ मैच जीत ले तो वो भी इंडिया को पछाड़ कर श्रीलंका ऊपर पहुच सकती है |
इसके बाद चौथे नंबर पे न्यूज़ीलैण्ड को जादा फायदा हुआ है इस सीरिज के पहले न्यूज़ीलैण्ड का पर्सेंटेज 30 के आसपास था लेकिन अब लगातार 2 मैच जीतने के बाद,टोटल 10 मैच में से 5 जीत है और 5 हार और 2 मैच जीतने के बाद विनिंग परसेंटेज 50 परसेंट हो गया है |
अगर न्यूज़ीलैण्ड अपने बाकी के मैच भी जीत लेती है तो वो WTC के फाईनल का रास्ता तय करलेगी और वैसे भी न्यूज़ीलैण्ड WTC एक बार जीत भी चुकी है और इस टीम को एक्स्प्रिएंस भी है इसके बाद नंबर 5 पर है दक्षिण अफ्रीका इसका विनिंग पर्सेंटेज अभी 47.62 है दक्षिण अफ्रीका अभी बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है और पहला टेस्ट मैच जीत भी चुकी है |
और उसके बाद की भी एक 2 मैच जीत गई तो कोई बड़ी बात नही होगी और ऐसा नही के यहाँ से दक्षिण अफ्रीका फाईनल का सफ़र तय करले इसके बाद जो 4 टीम है जिनका लगभग सफ़र ख़तम हो चुका है इस WTC में वो है इंग्लॅण्ड,पाकिस्तान,बांग्लादेश,वेस्टइंडीज़ अब इनको भूल जाना ही ठीक है और ये जो टॉप 5 है इनपर नज़र डालिए |
भारतिय टीम अभी भी फाईनल में पहुँच सकता है
इनमे से अभी भी कोई भी फाईनल तक का सफ़र तय कर सकता है अगर इंडिया की बात करे तो इंडिया के पास सिर्फ 6 मैच बाकी है और इन 6 मेसे कम से कम 3 मैच जीतने पड़ेंगे और अगला मैच इंडिया में ही है अगर इंडिया अगला मैच जीत लेती है और उसके बाद फिर ऑस्ट्रेलिया में जाकर जो 5 मैच है उनमे से भी 2 मैच जीत लेते है तो टीम इंडिया फाईनल में पहुँच सकती है |

लेकिन अगर गलती से भी अगला मैच हम हार गए तो फिर भूल जाइए फाईनल क्योकि ऑस्ट्रेलिया इतनी आशानी से हारने वाली टीम नही है और ना ही इतनी आशानी से जीतने नही देगी क्योकि अभी का जो हमारा हाल है वो सबको पता है अपने घर पर नही जीत पा रहे है हम तो विदेश में जा कर क्या ही जीतेंगे वो भी ऑस्ट्रेलिया जैसे टीम से |
अभी अभी हमने 2 या 3 महीने पहले वर्ल्ड कप जिताया देश को गर्व मह्सुश कराया लेकिन उसके बाद फिर हमने लगातार सर झुकाया
कौन सी 2 टीम हो सकती है फाईनल की दावेदार
इंडिया की टीम अगर WTC के फाईनल से हो जाती है बाहर तो कौन कौन सी 2 टीम होगी फाईनल की दावेदार जैसा की आपको पता है की इंडिया अपने घर पर न्यूज़ीलैण्ड से जीत नही पा रही है और ये सीरिज भी हार चुकी है 12 साल के बाद अपने घर पर कोई सीरिज इंडिया हारी है तो उसके बाद सवाल खड़े होने लगे है की क्या ये टीम WTC फाईनल तक का सफ़र तय कर पायेगी या नही |
अब 6 मैच बाकी है 6 में से इंडिया को कम से कम 4 मैच जीतने होंगे और इसमें से 5 मैच ऑस्ट्रेलिया में है कैसे जीतोगे आप लगभग असंभव है टीम इंडिया के लिए WTC के फाईनल का सफ़र तय करने के लिए और ऐसे में अगर टीम इंडिया बाहर हो जाती है लगातार 2 बार से पहुच रही थी इस बार नही पहुच पाती है तो कौन कौन सी टीमें जिनके बीच फाईनल का मैच हो सकता है |
और कौन कौन सी टीम फाईनल में पहुच सकती है इसका समीकरण हम आपको बताते है इसमें नंबर एक दावेदार है ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चेम्पियन 2023 से 2025 के जो साईकिल है उसके फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ही नंबर वन दावेदार है कंगारू टीम पॉइंट टेबल में दुसरे पैदान पर मौजूद है टीम ने अब तक 12 मैच में से 8 जीते है और 3 हारे है |
मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया का विनिंग परसेंट है 62.5 जो टीम इंडिया से थोडा सा ही कम है इंडिया का जो जीत का प्रतिशत है 62.82 है टीम इंडिया के बाहर होने की सूरत में दुसरे पैदान पर रहेंगे और शानदार प्रदर्सन प्रतिशत होने की लेहाज़ से ऑस्ट्रेलिया जो है वो WTC के फाईनल खेलने का प्रबल दावेदार है |

अब नंबर 2 श्रीलंका और न्यूज़ीलैण्ड की टीम भी बन सकती है दूसरी फाईनल की दावेदार टीम इंडिया के क्वालीफाई ना करने की इस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चेम्पियन सिप WTC दूसरी टीम श्रीलंका या न्यूज़ीलैण्ड हो सकती है |
मौजूदा वक्त में श्रीलंका पॉइंट टेबल में 3 नंबर पर है और 4 नंबर पे न्यूज़ीलैण्ड है श्रीलंका ने अब तक इस साईकिल में 9 मैच खेले है जिसमे 5 जीते है 4 हारे है और एक ड्रोव श्रीलंका के पास पॉइंट 55.56 विनिंग परसेंट है |
और इसके अलावा अबतक 10 मैच खेले है 5 में जीत दर्ज़ की है और 5 मैच हारी है अब सवाल ये है श्रीलंका या न्यूज़ीलैण्ड इसमें सीधा साधा हिसाब ये है की श्रीलंका बाकी के सारे मैच जीत लेती है 3 या 4 मैच अभी बाकी है वो जीत लेती है तो श्रीलंका फाईनल तक पहुच सकती है और अगर न्यूज़ीलैण्ड अपने सारे मैच जीत लेती है तो ये टीम भी फाईनल तक पहुँच सकती है |
साऊथ अफ्रीका की टीम नंबर 6 से नंबर 3 पर पहुंची
साउथ अफ्रीका टीम का टेस्ट WTC में फाईनल खेलना पक्का हो चुका है लेकिन साउथ अफ्रीका की जीत ने भारत के पाशिने छूटा दिए भारतिय टीम का WTC 2025 फाईनल में पहुँचने का समीकरण इतना कठिन हो चुका है के यहाँ से सभी ने मान लिया है भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा कर नहो पहुच सकता WTC के फाईनल में क्योकि भारत को अब विश्व चेम्पियन ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 4 एक से टेस्ट सीरिज हराना हो तभी भारतिय टीम WTC के फाईनल में जाने के चांस बन सकते है |
लेकिन साऊथ अफ्रीका ने लगातार 2 टेस्ट मैच जीत कर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका और भारत सभी टीमो के फाईनल में पहुचने के समीकरण को बिगाड़ दिया है WTC 2025 फाईनल का समीकरण बहुत ज्यादा पेचीदा हो चुका है |
अभी भी भारतिय टीम के पास मौका बचा है बाउंस बेक करने का साऊथ अफ्रीका की आने वाली सीरिज किसके साथ होगी ऑस्ट्रेलिया के हारने से भारत और श्रीलंका इन दोनों टीम को कैसे फायदा होगा और पीछे से न्यूज़ीलैण्ड भी WTC के फाईनल में पहुँच सकता है |
अगर वो भारत को तीसरे टेस्ट मुकाबले में हरा देता है तो ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का साऊथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैण्ड इन सभी 5 टीमो के WTC फाईनल में पहुँचने के समीकरण को बारीकी से देखते है |
क्योकि साऊथ अफ्रीका की जीत से WTC 2025 का पूरा पॉइंट टेबल उथल पुथल हो गया है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाईनल में खेलने का समीकरण तहस नहस हो चुका है फाईनल की रेस में एक नही बल्कि चार टीम अभी भी जिन्दा है आखिरकार कौन कौन सी वो 2 टीम होंगी जिनके बीच में खेला जायेगा WTC 2025 का महा मुकाबला |

चलिए जानते है आपकी फेब्रेट टीम 2025 के पॉइंट टेबल में किस पोजीशन पर है और क्या उसके चांस है WTC के फाईनल में पहुचने के
WTC फाईनल की रेस हो चुकी है मजेदार
इस समय नौवे स्थान पर है वेस्टइंडीज की टीम है वेस्टइंडीज ने अबतक 9 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमे से एक मुकाबले में जीत मिली है बाकी 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और 2 मुकाबले डरो हुए है जिसके कारण वेस्टइंडीज के पॉइंट में 20 पॉइंट है |
इसके बाद साऊथ अफ्रीका के हाथो दुसरे टेस्ट मुकाबले में मिली हार के बाद WTC के पॉइंट टेबल में 8वे स्थान पर मिलती है बांग्लादेश की टीम बांग्लादेश ने अबतक 9 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमे से 3 मुकाबले में जीत मिली है जबकि 6 टेस्ट मैचो में बांग्लादेश को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है और बांग्लादेश का पॉइंट 33 है |
इसके बाद WTC के पॉइंट टेबल में 7 नंबर पर पाकिस्तान की टीम आ चुकी है इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे मुकाबले को पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत लिया था और इस 3 मैच की टेस्ट सीरिज पर 2 -0 से जीत हासिल की पाकिस्तान ने अबतक 10 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमे 4 जीती है और 6 हारी है जिसके कारण पाकिस्तान के WTC के पॉइंट टेबल में 40 पॉइंट है |
इसके बाद WTC के पॉइंट टेबल में 6 नंबर पर है इंग्लैंड की टीम इंग्लैंड ने अबतक 19 टेस्ट मैच खेले है जिसमे की 9 जीती है और 9 हारी है और एक टेस्ट डरो हुआ जिसके कारण इंग्लैंड के पॉइंट 93 पॉइंट है और इंग्लैंड की टीम का जीत परसेंट 40 का है |
इसके बाद WTC के पॉइंट टेबल में 5 नंबर पर आ चुकी है न्यूज़ीलैण्ड की टीम न्यूज़ीलैण्ड ने अबतक WTC में 10 टेस्ट मैच खेले है जिसमे से 5 मैच जीते है और 5 हारे है जिसके कारण न्यूज़ीलैण्ड के पॉइंट है 60 पॉइंट है और जीत परसेंट 50 का है |
इसके बाद WTC के पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर साऊथ अफ्रीका की टीम आ चुकी है क्योकि साऊथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को दुसरे टेस्ट मुकाबले में हरा दिया है जिसका फायदा साऊथ अफ्रीका को WTC 2025 के फाईनल में होगा साऊथ अफ्रीका ने अबतक 8 मैच खेले है 4 टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल की और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और 1 डरो रहा जिसके कारण साऊथ अफ्रीका के WTC की पॉइंट टेबल में 52 पॉइंट है और जीत परसेंट 54 का है |
इसके बाद WTC के पॉइंट टेबल में 3 नंबर पर है श्रीलंका की टीम अभीतक श्रीलंका की टीम ने 9 मुकाबले खेले है जिसमे से 5 मुकाबले जीती है और 4 हारी है जिसके कारण श्रीलंका के पॉइंट 60 पॉइंट है और जीत प्रतिसत 55 का है |

इसके बाद WTC के पॉइंट टेबल में 2 नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया की टीम है ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अबतक 12 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमे से 8 टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है जबकि 3 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है और एक मुकाबला इनका डरो हुआ जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया के पॉइंट टेबल में 90 पॉइंट है और जीत प्रतिसत 62 का है |
इसके बाद WTC के पॉइंट टेबल में नंबर 1 पर है भारत की टीम इंडिया टीम अबतक 13 मैच खेली है जिसमे 8 जीते है और 4 हारे है और 1 डरो हुआ है जिसके कारण इंडिया के पॉइंट 98 पॉइंट है और इंडिया का जीत परसेंटेज 62 का है न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ मिली हार से इंडिया के फाईनल में खेलने की उम्मीद बिलकुल टूट चुकी है |
Read more like this post https://hindisafar.co.in/ipl-2025-की-रिटेंसन-लिस्ट-आ-गई-है-retain-list/ : WTC फाईनल से इंडिया की टीम बाहर ये 2 टीमे होंगी फाईनल दावेदार