Sachin Tendulkar का पहला टेस्ट सन1989 में इंडियन टीम अपनी सितारों से लेस होकर पाकिस्तान पहुचती है जहा भारत को 4 टेस्ट और 4 ही वनडे मैचो की सिरीज़ खेलनी थी 15 नवम्बर 1989 को भारत और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच करांची में प्रारंभ होता है|
भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया और पाकिस्तानी टीम ने पहले इनिंग्स में बैटिंग करते हुए 409 रनों की विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जबाब में भारत ने बल्लेबाज़ी करना प्रारंभ किया तो पाकिस्तान की रफ़्तार वकार और पाकिस्तान की धार अकरम और इमरान के सामने भारतीय सितारे तास के पत्तो की तरह बिखर बिखरते चले गए|
15 नवम्बर 1989 को भारत और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच
वकार युनिश पाकिस्तान की तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे थे 150 से 155 के बीच वकार की रफ़्तार थी और इस्सी रफ़्तार का खौफ था की मैच 41 रन के स्कोर पर नौजोत सिंह सिद्धू और संजय मांजरेकर और मनोज प्रभाकर जैसे जाने माने बल्लेबाज़ ड्रेसिंग रूम में बैठ करके अपना मेकअप उतार रहे थे 41 रन के स्कोर पर भारत का 4 विकेट गिर चुका था|

लेकिन तभी छोटे कद का एक छोटा सा बच्चा अपने छोटे छोटे कदमो से आकर बिलकुल शांति से आकर करांची स्टेडिंयम में आके भारत की तरफ से खड़ा हो जाता है बिलकुल छोटा सा कद बच्चे सी सकल और उम्र महज येही कुछ 15 साल 292 दिन उसका नाम था
Sachin Tendulkar सचिन तेंदुलकर पहला इंटरनेशनल मैच और सामने पाकिस्तान का तेज़ और दिल दहला देने वाला आक्रमण उस छोटे से बच्चे ने पाकिस्तान की धार और रफ़्तार भरी 24 गेंदों का सामना किया और 15 रन बना कर वकार युनिश की चकमा देती हुई एक गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गया |
और उसके बाद में रवि शास्त्री 45 कपिल देव 55 किरण मोर्य 58 और सेकंड इनिंग्स में संजय मंग्रेकर के नोट आउट 113 रन उनकी इनिंग्स की वजह से यह मैच ड्रोव पर छुट जाता है और फिर वक्त आता है इस टेस्ट सिरीज़ के दुसरे मैच का 23 नवम्बर दिन गुरुवार इकबाल स्टेडियम फैसलाबाद इस मैच में Sachin Tendulkar सचिन तेंदुलकर ने पहली पारी में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 172 गेंदों का सामना किया और 59 महत्व पूर्ण रन भारतिय टीम के लिए बनाया
और दूसरी पारी में दुर्भाग्य बस Sachin Tendulkar सचिन तेंदुलकर 16 गेंदों पर 8 रन बना कर के रन आउट हो गए इस मैच का भी कोई रिजल्ट नही निकला और यह मैच भी डरो पर छुट जाता है|
ये तारीख ये वक्त और मैदान हमेसा हमेसा के लिए इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया

अब बारी आती है तीसरे टेस्ट मैच की जो एक दिसम्बर दिन शुक्रवार गद्दाफी स्टेडिंयम लाहोर में प्रारंभ हुआ इस मैच में दोनों टीमो को सिर्फ एक एक इनिंग्स खेलने का मौका मिलता है Sachin Tendulkar सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में भी 90 बॉल खेल कर महत्व पूर्ण 41 रन बनाए और यह मैच भी नतीजा निकले बिना समाप्त हो जाता है |
अब आता है इस टेस्ट मैच के सिरीज़ का चौथा और आखरी मैच 9 दिसम्बर दिन शनिवार चेन्नई स्टेडियम ये दिन ये तारीख ये वक्त और मैदान हमेसा हमेसा के लिए इतिहास के पन्नो में दर्ज होने वाला था प्रारंभ के तीन मैच बिना नतीजा निकले समाप्त हो चुके थे
और ये ही वो आग जो पाकिस्तानियों को अन्दर ही अन्दर जला रही थी उन्हें लग रहा था की पाकिस्तान की सरजमींन पर आके भारतिय टीम बिना कोई मैच हारे अपने वतन वापस लौट जाती है तो यह उनकी हार होगी और इस हार का डर अन्दर ही अन्दर पाकिस्तानियो का दम घुट रहा था और यही से सुरु होता है पाकिस्तानियो का अपने लेबल का थर्ड क्लास का चक्रवियूं
पाकिस्तानी कप्तानी इमरान खान को पता था की पाकिस्तानी पेस आक्रमण की तुलना में भारतीय पेस आक्रमण कमजोर है और इसी बात का फायदा उठाते हुए सीआल कोट की उस पिच पर जो घास उगाई गई थी उस घास को साफ़ नही करवाया जाता है |
कप्तान इमरान खान ने दी थी धमकी
ता की घास पर पड़ कर गेंद को और रफ़्तार और अनलिग्ल बाउंस मिल सके और इस रफ़्तार और बाउंस से भारतिय खिलाडियों का सिकार किया जा सके पाकिस्तनी कप्तान इमरान खान ने स्टेडिंयम अस्टाफ़ को धमकी दे रक्खी थी के तुम अगर घास काटोगे तो गर्दन उड़ा दूंगा हिन्दुस्तानियों को हराना है |

खैर इसी चक्रवीयू के बीच मैच प्रारंभ होता है सिक्का एक बार फिर पाकिस्तान के पक्ष में गिरता है भारत को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ती है और भारत अपनी इस पहली पारी में किसी तरह से 324 रन बना पाती है Sachin Tendulkar सचिन तेंदुलकर यहाँ भी एक महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए 51 बॉल पर 35 रन बनाया जबाब में पाकिस्तान की टीम 250 रन पर सिमट जाती है|
ऐसा लग रहा था की पाकिस्तानी अपने बुने हुए जाल में खुद ही फस चुके थे भारत को पहली पारी के आधार पर 74 रन की बढ़त मिल जाती है इसी बीच भारतिय टीम अपनी दूसरी पारी का प्रारंभ करती है और इस बार किस्मत पाकिस्तानियो के गोद में जा कर बैठ जाती है
अभी टीम का स्कोर मात्र 10 रन ही हुआ था की श्रीकांत 3 रन बना करके इमरान खान की गेंद पर वासिम अकरम को कैच थमा बैठते है जब टीम का स्कोर 23 रन हुआ तो संजय मांजरेकर 4 रन बना कर इमरान खान की गेंद पर एलबीडबल्यू हो जाते है 38 होते ही मोहम्मद अजरुद्दीन भी 4 रन बना कर पवेलियन वापस लौट जाते है टीम के खाते में अभी 1 भी रन नही जुड़ पाया था की 38 रन के ही स्कोर पर रवि शास्त्री बिना खता खोले अपना विकेट गवा देते है |
सिद्धू जी ने बताई अपने मन की बात

डर का आलम यह था की सिद्धू बताते है की गेंद इतनी तेज़ और अनिवन बाउंस लेकर के इतनी खतरनाक हो जा रही थी की किसी भी बल्लेबाज़ का शीना चीरदे सिद्धू जी ने बताया के रवि शास्त्री बोलते हुए जा रहे थे ओह्ह आईएम अनलकी सिद्धू जी ने मन में बोला के तू सबसे लकी है के आउट हो के जा रहा है मै तो यहाँ अभी भी झेल रहा हु और वासिम अकरम पेल रहा रहा कर क्या रहा है यार मै बीत हुए जा रहा हु इधरसे उधरसे भगवान आउट करवादे किसी तरह से
मतलब साफ़ था के सिद्धू जी हार से पहले हार मान चुके थे पाकिस्तानी खिलाडी और कप्तान हाथ में गेंद लेकर के मुस्कुरा रहे थे जैसे वे अपने अगले सिकार का इन्तेजार कर रहे हो और इन्ही हालातो में वह छोटा सा बच्चा एक बार फिर चहल कर्मी करते हुए आकर पाकिस्तानियो के सामने खड़ा हो जाता है वकार युनिस Sachin Tendulkar को आंखे दिखा कर धमकाने की कोशिस करता है Sachin Tendulkar स्ट्राईक सँभालते है और वकार युनिस 160 की स्पीड में एक बाउंसर डालता है
गेंद टप्पा पड़ने के बाद सटाक से Sachin Tendulkar के नाक पर लगती है और Sachin Tendulkar के नाक से खून का फुहार निकलने लगता है स्टेडिंयम की तरफ से फिजियो थेरेपिस्ट अली इरानी भागकर के आते है Sachin Tendulkar के नाक पर रुई लगाईं जाती है लेकिन खून बंद होने का नाम नही ले रहा था ऑडियंस से आवाज आने लगी के क्यों इतने छोटे से बच्चे को लेकर इंटरनेशनल मैच खेलने चले आए जो लोग भारत में मैच का लाइव देख या सुन रहे थे उन्होंने भी आपस में बाते करनी सुरु करदी
क्या भारत के पास खिलाडी की कमी हो गई है जो एक बच्चे को लेकर के मैच खेलने चल दिए देखोना बेचारे की नाक पर कितनी गहरी चोट लग गई छोटा सा लड़का चेहरे पर खून ग्लब्स पर खून शर्ट की आस्तीनों पर खून पूरी दुनिया को उस बच्चे पर तरस आ रहा था सिवाय एक इंशान के जो वो बच्चा खुद था |
सचिन के वो दो शब्द मै खेलेगा
सिद्धू ने Sachin Tendulkar से कहा तुम रिटायर हो कर वापस चले जाओ जाकर पहले अपना इलाज़ करवाओ फिजियो थेरेपिस्ट सचिन तेंदुलकर को उठा रहे थे चलो तुम्हारा इलाज़ करते है Sachin Tendulkar उठे और सचिन ने फिजियो थेरेपिस्ट को धक्का देते हुए दो शब्द कहा सचिन के उन दो शब्दों ने इंडिया ही नही बल्कि पूरी दुनिया की हिस्ट्री को पलट कर रख दिया वो दो शब्द थे मै खेलेगा

मै खेलेगा रुई नाक से लटक रही है खून निकल रहा है और चौके छक्के मार रहा है Sachin Tendulkar के इस जज्बे को देखकर सिद्धू के मरे हुए आत्म विस्वास के लिए संजीवनी बूटी का काम करते है इन दो शब्दों से सिद्धू का अत्म्विस्वाश जिन्दा हो चुका था सिद्धू Sachin Tendulkar के पास गए और बोले आईएम प्राउड यू बॉस हमारे देश की शाख दाव पर लगी है सचिन की ये लाइन सिद्धू के अन्दर सोये हुए शारदार को नींद से जगा देती है सिद्धू सोचते है की खून से लतपत 15 साल का यह लड़का देश के लिए लड़ने की हिम्मत रखता है
तो इस मैच के लिए ये शारदार असरदार क्यों नही होगा पाकिस्तानी कप्तान और उसके खिलाडी घास वाली इस पिच के दम पर जल्द से जल्द भारत के माथे पर हार का ठप्पा मार कर या सिरीज़ 1 शून्य से अपने नाम करना चाहते थे विश्व क्रिकेट के पंडित इस मैच को लेकर अपनी वाणी में पाकितान के जीत की भाविस्य्वानी कर रहे थे लेकिन कहानी का क्लाइमेक्स अभी बाकी था
क्योकि भविष्य के क्रिकेट का भगवान वर्तमान में भारत के तरफ से भारत के लिए खेल रहा था वकार युनिस अपने इसी ओवर की अगली गेंद से Sachin Tendulkar पर फिर से प्रहार करता है लेकिन इस बार प्रहार से भयानक पलटवार था गेंद सचिन के बल्ले से निकल कर सटाक से बाउंडरी लाइन के पार चली गई और गेंद जैसे ही बाहर जाती है सचिन चहल कर्मी करते हुए वकार युनिस की तरफ आते है वकार को सचिन वैसे ही आँखे दिखाते है जैसे कुछ समय पहले वकार ने सचिन को दिखाया था
Sachin Tendulkar वकार के इसी ओवर में दो और चौका लगाते है ऐसा लग रहा था जैसे वकार युनिस की रफ़्तार सचिन के बल्ले से गिरफ्तार हो चुकी हो इस मैच में सचिन ने 134 गेंद खेलकर 57 रन बनाए और सिद्धू जी 234 गेंद खेलकर 97 रन बनाते है और जिस मैच को पकिस्तान कुछ देर पहले जीत रहा था वह मैच डरो पर छुट जाता है
सचिन और सिद्धू ने मिलकर पाकिस्तानियो के मंसूबो पर पानी फेर दिया था कुछ देर पहले कहानी पकिस्तान की थी तो अब पांचवे दिन का खेल ख़त्म होते होते दास्तान भारत की लिखी जा चुकी थी|
read more like this posthttps://hindisafar.co.in/क्यों-और-किसने-कहा-hashim-amla-को-आतं/: सचिन तेंदुलकर Sachin Tendulkar का खूनी खेल,मै खेलेगा